सहसपुर में नशीले पदार्थों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
सहसपुर। मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सहसपुर पुलिस ने दो तस्करों को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
गुरूवार को सहसपुर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से तीन व्यक्तियों को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर ग्राम से दो व्यक्तियों को 65 ग्राम स्मैक व खुशहालपुर से गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति से 500 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त मुकरिम पुत्र शकी निवासी ग्राम व पो. भूरा थाना कैराना जिला शामली यूपी, हाशिम पुत्र रफीक निवासी ढालीपुर विकासनगर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे स्मैक को 2500 रुपये प्रति ग्राम खरीदकर सहसपुर में स्कूल व कॉलेज के छात्रों को बेचा करते थे। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Sahaspur, drugs smugglers arrested