दून में खुला टीएंडएच का जेंट्स सैलून
डीबीएल संवाददाता/ देहरादून
टीएंडएच ब्रिटिश लोगों के बीच सालों से पसंदीदा ब्रांड रहा है। टीएंडएच के 24वें आउटलेट का शुभारंभ प्रणय डोक्कानिया सीईओ ट्रूफिट एंड हिल व देहरादून फ्रेंचाइज़ीे मालिक पंकज मांध्यान एवं अशोक कुमार मांध्यान ने संयुक्त रूप से रिबन व केक काटकर किया।
मुख्य अतिथि प्रणय डोक्कानिया सीईओ ट्रूफिट एंड हिल ने कहा कि टीएंडएच ने दूनवासियों की पंसद के अनुसार उन्हें बेहतरीन सेवायें देने के लिए अपना आउटलेट खोला है। टीएंडएच की खास बात यह है कि यहां आने वाले हर ग्राहक को रीगल टच और चिकित्सीय रूप से प्रमाणित उत्पादों के साथ सेवा प्रदान की जाती है।
इस अवसर पर देहरादून फ्रेंचाइज़ीे मालिक पंकज मांध्यान ने कहा कि हम टीएंडएच का लक्ष्य अपने ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरना रहा है। टीएंडएच आउटलेट में हेयरकट, शेविंग और मसाज आदि को बेहतरीन तरीके से बने उत्पादों के माध्यम से पूरी जिम्मेदारी और सुरक्षा के साथ किया जाता है।
इस अवसर पर स्टोर मैनेजर कुणाल मौर्य, बेस्ट फाउंडर शिव कौशल, विपिन कुमार डोगरा, ब्लॉगर्स सना मेहरा, आकांक्षा बिष्ट, पेस्ट्री, हेमंत जोशी, हर्षिता अधिकारी, ऐश नाथ, करण, अमन, प्रतीक, टी एंड एच स्टाफ मौजूद थे।