चिन्यालीसौड़ के आर्च ब्रिज पर फहराया तिरंगा
शांति टम्टा/उत्तरकाशी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तरकाशी जिले के देवी सौड़ एवं चिन्यालीसौड़ को जोड़ने वाले आर्च ब्रिज के शीर्ष पर यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत एवं जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान एवं ने ध्वजारोहण किया।
स्वतंत्रता दिवस की 72वीं वर्षगांठ पर चिन्यालीसौड़ में निर्माणाधीन ब्रिज के ऊपर ध्वज फहराया गया। जिसमें आला अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत एवं जिलाधिकारी आशीष चौहान ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि चिन्यालीसौड़ में देवी सौड़ मोटर पुल (आर्च ब्रिज )दूर से बहुत शानदार दिखता है निर्माणाधीन पुल के निर्माण कार्य में कुछ समय और लग सकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत इस पुल का शुभारंभ करेंगे।
इस अवसर पर पर ब्लॉक प्रमुख चिन्यालीसौड़ विजेंद्र सिंह रावत, ब्लाक प्रमुख थौलधार टिहरी गढ़वाल बबीता शाह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रजनी कोटवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष खिमानंद बिजवान, मंडल अध्यक्ष शीशपाल, नगर अध्यक्ष सुनील भंडारी, एई टीएचडीसी पीवी पैन्यूली, राजेंद्र पवार, कोमल राणा, सुमन रावत, सुरेश रमोला सहित क्षेत्रवासी मौजूद थे ।