दून के क्षेत्रीय सेवायोजन दफ्तर में भर्ती मेले का आयोजन कल (10 नवम्बर )

देहरादून। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने अवगत कराया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर देहरादून में 10 नवम्बर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भर्ती मेले में कई कंपनियों में विभिन्न पदों की भर्ती की जाएगी जिसके लिए आवेदक अपने सम्बंधित दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर रोजगार पाने के अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
रोजगार मेले हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 10 नवम्बर को प्रातः 11 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में अपना नाम मॉडल कैरियर सेन्टर, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में अंकित करवा सकते है। अथवा मेले में प्रतिभाग करने के लिए भारत सरकार की वेबसाईट में भी अपना पंजीयन करवा सकते हैं। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु 10 नवम्बर को अपने मूल प्रमाण पत्रों, उनकी छायाप्रति, पासपोर्ट साईज फोटो, एवं पहचान पत्र सहित उपस्थित होना अनिवार्य है।
इन पदों के लिए मांगे गए हैं आवेदन :
-डोमिनोज पिज्जा में पुरुषो हेतु सैफ डिलवरी पर्सन एवं गैस्ट सर्विस रिप्रजेंटिव 20 पदों पर भर्ती, वेतनमान रू0 9,121.00 प्रतिमाह तथा 7 रुपये प्रति डिलवरी, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल आयु 18 से 30 वर्ष।
-एनटीटीएफ में केवल महिला हेतु स्टूडेंट ट्रेनी के 50 पदों पर भर्ती, वेतनमान 8 हजार से 14 हजार रू0, शैक्षिक योग्यता इन्टरमीडिएट 50 प्रतिशत् अकों के साथ, आयु 18 से 21 वर्ष।
-अशोका लेलैण्ड पंतनगर में केवल पुरुष हेतु स्टूडेंट ट्रेनी के 50 पदों पर भर्ती, वेतनमान 8 हजार से 14 हजार रू0, शैक्षिक योग्यता इन्टरमीडिएट 50 प्रतिशत अकों के साथ, आयु 18 से 21 वर्ष।
-जीवीके इमरजैंसी मैनेजमेन्ट एण्ड रिसर्च देहरादून में पुरुषों हेतु वाहन चालक के 40 पदों पर भर्ती, शैक्षिक योग्यता 8 वीं पास तथा पांच वर्ष का अनुभव वेतन रू0 11419 एवं सीटीसी प्रतिमाह आयु 40 वर्ष।
-डी.एच.एल.एफ पा्र0लि0 देहरादून में इंश्योंरेश मैनेजर, फाईनेंशियल कल्सेंटैंट के पुरुष एवं महिला हेतु 25 नियमित 125 अस्थायी पदों पर भर्ती, वेतन 1,32000 रू0 प्रति वर्ष आयु 18 से 45 वर्ष।
-एसआईएस सिक्योरिटी में केवल पुरुषों हेतु सिक्योरिटी गार्ड के 150 पदों पर भर्ती, वेतन 8200 प्रतिमाह, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल आयु 20 से 35 वर्ष तथा लम्बाई 168 सेमी।
-पल्स इन्टरनेशनल में मार्केटिंग एक्ज्यूकेटिव पुरुष के 10 पदों पर भर्ती वेतन 10 से 15 हजार प्रतिमाह शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल आयु 18 से 50 वर्ष।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Recruitment Fair, Regional Employment Office