पर्यटन
चकराता में बर्फबारी के नजारे देखने उमड़े पर्यटक
डीबीएल संवाददाता/ देहरादून
मौसम के करवट बदलने से पहाड़ों में हुई बर्फबारी के नजारे देखने को पर्यटन स्थल चकराता में बड़ी संख्या में पर्यटकों का पहुंचना जारी है। पर्यटकों की भीड़ के चलते चकराता व आसपास के रिसोर्ट वह होटल फुल हो गए हैं।