दिल्ली
टोयोटा इनोवा बनी ग्राहकों की पहली पसंद

डीबीएल संवाददाता
नई दिल्ली। देश में टोयोटा इनोवा ने बीते 20 साल में ग्राहकों की पहली पसंद बनने का रिकार्ड कायम किया है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के दावे के अनुसार इनोवाए इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाईक्रॉस इन तीनों मॉडलों की अब तक कुल 12 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं। यह बात ग्राहकों के टोयोटा इनोवा के प्रति विश्वास का प्रमाण है।
टोयोटा इनोवा की उपलब्धि पर कहा कि कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट सेल्स वरिंदर वाधवा ने कहा कि टोयोटा इनोवा इस्तेमाल करने वाले लोगों की प्रतिक्रिया है कि हर सफर में टोयोटा इनोवा भरोसेमंद और आरामदायक हमसफ़र साबित हुई है।