राष्ट्रीय
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने फॉर्च्यूनर 2025 एडिशन लॉन्च किया

डीबीएल संवाददाता।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर टीकेएम ने फॉर्च्यूनर 2025 एडिशन लॉन्च किया है। नए स्टाइल और प्रीमियम फीचर्स के साथ यह नया एडिशन फॉर्च्यूनर की सड़क पर दमदार मौजूदगी को और बेहतर बनाने वाला है।
इस अवसर पर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स सर्विस यूज्ड कार बिजनेस, वरिंदर वाधवा ने कहा, “टोयोटा में, हम अपने ग्राहकों की बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखकर अपनी गाड़ियों को बेहतर करते रहते हैं। 2024 फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन को मिली जबरदस्त स्वीकार्यता और समर्थन के लिए हम आभारी हैं, जिसने भारतीय सड़कों पर इस एसयूवी की शान को और बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि यह नया एडिशन एसयूवी सेगमेंट में फॉर्च्यूनर की बादशाहत को और मजबूत करेगा। 2025 फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन के लिए बुकिंग अक्टूबर 2025 के दूसरे सप्ताह से शुरू हो जाएगी।



