उत्तराखंड
ट्रान्सपोर्ट नगर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा : कौशिक
देहरादून। नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने देहरादून नगर को सुन्दर बनाने के उद्देश्य से ट्रान्सपोर्ट नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर ड्रेनेज, सड़क, बिजली, पार्किंग को व्यवस्थित करने के लिए ठोस कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा सरकार की पहली प्राथमिकता देहरादून नगर को सौ फीसदी सीवरेज, ड्रेनेज की व्यवस्था देना है।
बुधवार को दून के ट्रान्सपोर्ट नगर क्षेत्र पहुंचे नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा ट्रान्सपोर्ट नगर को अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा। अभी तक ट्रान्सपोर्ट नगर का बडा भाग एमडीडीए के पास है। इस भाग के सड़क, ड्रेनेज, पार्किंग व्यवस्था को एमडीडीए ठीक करेगा। नगर निगम व एमडीडीए के अधिकारी मिलकर विधिक राय लेकर इस क्षेत्र को नगर निगम को हस्तांतरित किया जाएगा। कौशिक ने कहा एक सप्ताह के भीतर इस क्षेत्र का अतिक्रमण हटाकर टेण्डर प्रक्रिया प्रारम्भ कर कर दी जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान मेयर विनोद चमोली, एमडीडीए उपाध्यक्ष विनय शंकर पाण्डेय, एमडीडीए सचिव पीसी दुमका आदि मौजूद रहे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Municipal Development Minister, Transport Nagar