ट्रूकॉलर बीते एक साल में 31.2 मिलियन से ज्यादा यूजर्स का बना मददगार
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
साइबर अपराध और दूसरों के नाम से लोगों को झांसा देकर धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम कसने को लेकर ट्रूकॉलर ने यूजर्स की सुरक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कर्नाटक सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के साथ साझेदारी की है। ट्रूकॉलर के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषित झुनझुनवाला ने बताया कि बीते एक साल के दौरान, हमारी गवर्नमेंट डायरेक्टरी सर्विस सुविधा ने 31.2 मिलियन से ज्यादा यूजर्स को स्पैम और धोखाधड़ी के तौर पर वेरीफाई किए गए कॉल की पहचान करने में मदद की है।
सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर कर्नाटक के माननीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी तथा ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री प्रियांक खड़गे की उपस्थिति में इस पहल की शुरुआत की गई, जिसका उद्देश्य साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता और कौशल के साथ नागरिकों को सशक्त बनाना है। इस साझेदारी के तहत, ट्रूकॉलर पूरे राज्य में नागरिकों के बीच जागरूकता फैलाने और उन्हें सक्षम बनाने के लिए कई पहलों की शुरुआत करेगा, ताकि वे इंटरनेट का सुरक्षित तरीके से उपयोग कर सकें, साथ ही खुद को ऑनलाइन नुकसान, खास तौर पर फोन के जरिए होने वाली धोखाधड़ी और ठगी से बचा सकें।
ट्रूकॉलर के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषित झुनझुनवाला ने बताया कि ट्रूकॉलर में हम धोखाधड़ी की रोकथाम को लगातार बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं और हमें पूरा यकीन है कि इस साझेदारी से कर्नाटक के नागरिकों को धोखेबाजों से एक कदम आगे रहने में मदद मिलेगी।
इस मौके पर कर्नाटक राज्य के आईटी एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री, प्रियांक खड़गे, चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर एवं एमडी, भारत, ऋषित झुनझुनवाला, ट्रूकॉलर में सार्वजनिक मामलों की निदेशक प्रज्ञा की उपस्थिति में इस साझेदारी की शुरुआत की गई।
368 मिलियन से अधिक उपभोक्ता:
दुनियाभर में ट्रूकॉलर 368 मिलियन से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के लिए रोजमर्रा के संचार का अंग बन चुका है। लॉन्च के बाद से एक बिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है। 8 अक्टूबर, 2021 से ट्रूकॉलर को नैस्डैक स्टॉकहोम पर सूचीबद्ध किया जा चुका है।