त्यूनी पुलिस ने 25 लाख की चरस के साथ दो तस्कर दबोचे
त्यूनी। चकराता विकास खंड के त्यूनी में पुलिस ने नशे के तस्करों को दबोचकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पकड़ी गयी चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 25 लाख रूपये आंकी जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को थानाध्यक्ष त्यूनी के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने सात किलो चरस के साथ लक्ष्मीचंद पुत्र शोभाराम निवासी ग्राम भगवत त्यूनी और गोविंद पुन पुत्र राजेश पुन निवासी ग्राम रानीपुर जिला रोल्पा नेपाल को 7 किलो अवैध चरस सहित धर दबोचा। पुलिस ने अभियुक्तां के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर शनिवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया। नेपाल निवासी तस्कर गोविंद नेपाल से अक्सर चरस की बड़ी खेप लाता था, जिसे त्यूनी निवासी लक्ष्मी चन्द की मदद से पंजाब, हिमाचल, हरियाणा व देहरादून में सप्लाई किया जाता था।
lkey Words : uttarakhand, Tuni Police, Smugglers, Arrested