खेल
उत्तरकाशी के डीएम ने नेशनल एथलीट रेखा चौहान को दिया मदद का भरोसा

शान्ति टम्टा/उत्तरकाशी। राष्ट्रीय स्तर पर एथलीट प्रतियोगिता में नाम कमा चुकी बड़कोट की रेखा चौहान ने जिलाधिकारी से नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
गुरूवार को नेशनल एथलीट गेम्स में सूबे का नाम रोशन कर चुकीं प्रदेश के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट विकासखण्ड के नगांण गांव निवासी रेखा चौहान ने जिलाधिकारी आशीष चौहान और उप जिलाधिकारी मनुज गोयल से मुलाकात की। इस दौरान रेखा ने आगामी नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए जिलाधिकारी से आर्थिक सहयोग करने की गुहार लगाई।
जिलाधिकारी ने रेखा चौहान को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए शासन स्तर पर हर संभव सहयोग किए जाने का आश्वास दिया।
Key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, Barkot, DM, Athlete Rekha Chauhan