उत्तराखंड
UK Board Result: 10वीं में अनंत सकलानी, 12वीं में सताक्षी ने किया टॉप
देहरादून/डीबीएल संवाददाता | उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया। इस साल कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 2,74,817 उम्मीदवार शामिल हुए | 12वीं में 80.13 फीसदी स्टूडेंट्स और 10वीं में 76.43 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 10वीं (हाईस्कूल) में एसवीएमआईसी नथुवाला देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंक लेकर हाईस्कूल टाप किया। एसवीमएमआईसी आवास विकास ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल ने 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बालकों में पहला स्थान पाया। 12वीं (इंटरमीडिएट) में एसवीएमआईसी चिन्यालीसौंण उत्तरकाशी की छात्रा शताक्षी तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया। दूसरे स्थान पर इसी स्कूल के सक्षम रहे। सक्षम को 97.80 प्रतिशत अंक मिले हैं।