खेल
अंडर-17 बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट : विद्या देवी जिंदल स्कूल की टीम बनी चैंपियन

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून में आयोजित अखिल भारतीय आईपीएससी अंडर-17 बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 में विद्या देवी जिंदल स्कूल की खिलाड़ियों ने शानदार खेल की बदौलत चैंपियनशिप अपने नाम की है।
दून के सेलाकुई स्कूल में 28 जून से 3 जुलाई तक आयोजित आईपीएससी अंडर-17 बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 के फाइनल मुकाबले में विद्या देवी जिंदल स्कूल की टीम ने बिरला बालिका विद्यापीठ (बीबीवीपी), पिलानी को 5-0 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। फाइनल मैच में विद्या देवी जिंदल स्कूल की खिलाड़ी निशिता और कर्षना ने 2-2 गोल किए। धृति मारू ने 1 गोल कर शानदार प्रदर्शन द्वारा अपनी टीम को फाइनल में जीत दिलाई।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल अंकुर अग्रवाल ने विजेताओं को सम्मानित किया।