Union Children’s Fund Scheme launched : बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए लांच हुई यूनियन चिल्ड्रेन्स फंड स्कीम
डीबीएल संवाददाता
यूनियन एसेट मैनेजमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, यूनियन म्यूचुअल फंड के निवेश प्रबंधक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और जापान की दाई-इची लाइफ होल्डिंग्स ने यूनियन चिल्ड्रेन फंड की शुरुआत की घोषणा की है। यह बच्चों के लिए एक ओपन-एंडेड निवेश के लिए फंड है, जिसमें कम से कम 5 साल या जब तक बच्चा वयस्क नहीं हो जाता है।
यूनियन चिल्ड्रेन्स फंड का नया ऑफर 28 नवंबर, 2023 को खुलेगा और 12 दिसंबर, 2023 को बंद हो जाएगा। एसएंडपी बीएसई 500 इंडेक्स की तुलना करते हुए, इस योजना का लक्ष्य योजना के परिसंपत्ति आवंटन पैटर्न के अनुसार इक्विटी, इक्विटी-संबंधित प्रतिभूतियों और ऋण उपकरणों वाली प्रतिभूतियों के मिश्रण में निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि करने का है।
यूनियन एएमसी के सीईओ जी. प्रदीप कुमार ने बताया कि यूनियन चिल्ड्रेन्स फंड का उद्देश्य आपके बच्चे के उज्ज्वल भविष्य के लिए योजना बनाने में मदद करना है।