विवि कर्मचारियों ने मांगों पर कार्यवाही न होने पर सिर मुंडाया
श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विवि के कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई न होने पर सोमवार को प्रशासनिक भवन के बाहर कर्मचारियो ने हवन यज्ञ और मुण्डन करवाया।
विवि कर्मचारी संगठन के पूर्व अध्यक्ष नरेश खण्डूडी ने बताया कि विवि ने सीसीआर नियमों को पारित कर दिया है, लेकिन अभी तक पदोन्न्ति प्रारंभ नहीं की गई हैं। कर्मचारियो ने वेतनमान और पदनाम संशोधन को लागू की जाने की मांग की थी, लेकिन अभी तक विवि प्रशासन की ओर से मांग पर कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विवि प्रशासन एक ओर तो कर्मचारियों को पदोन्नत पदों पर मेरिट के आधार पर पदोन्नत कर रहा है, वहीं अपने चेहतों को मनमुताबित नियुक्ति प्रदान कर रहा है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Key Words : Uttarakhand, Srinagar, HNBGU, Employees, Demands