जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में उत्तराखंड का जवान शहीद
देहरादून। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों के सीआरपीएफ कैंप पर किए गए हमले में उत्तराखंड के खटीमा स्थित खेलड़िया निवासी चंद्रिका प्रसाद (50) पुत्र बृजनंदन प्रसाद शहीद हो गए। जवान के शहीद होने की खबर से उनके घर में कोहराम मच गया। सोमवार देर रात तक शहीद का पार्थिव शरीर खटीमा पहुंचने की उम्मीद है।
शहीद जवान चंद्रिका सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर कार्यरत थे। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने घात लगाकर रविवार की देर शाम काकपोरा रेलवे स्टेशन के पास स्थित सीआरपीएफ कैंप हमला किया। हमले में आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इस दौरान सीआरपीएफ की 183 बटालियन के हवलदार चंद्रिका प्रसाद गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार चुनाव ड्यूटी के लिए चंद्रिका प्रसाद एक दिन पहले ही ड्यूटी पर काकपोरा आए थे।