बेहतर यात्रा प्रबंधन से चारधाम यात्रा हुई सुगम

डीबीएल संवाददाता/देहरादून
श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी :
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है यह इसलिए संभव हो पाया है कि उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए हर बेहतर प्रबन्ध किए गये हैं। इस साल जबसे यात्रा शुरु हुई है तबसे हर दिन पर्यटकों का एक रिकार्ड बनता जा रहा है। 2019 की तुलना में साल 2022 में अभी तक मात्र डेढ़ माह की अवधि में दो तिहाई तीर्थयात्री चारधाम यात्रा कर चुके हैं।
7 लाख 36 हजार 996 तीर्थयात्रियों ने किये दर्शन :
साल 2019 में सर्वाधिक 34 लाख 81 हजार 15 यात्रियों ने चारधाम की यात्रा की थी। कोविड महामारी के कारण साल 2020 और 2021 में यात्रा स्थगित रही। इस साल प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 2019 की तुलना डेढ़ माह में ही दो तिहाई से अधिक यात्री उत्तराखंड आ चुके हैं। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक बदरीनाथ कपाट इस वर्ष 8 मई को खोला गया जहां आज तक 7 लाख 60 हजार 976 यात्री दर्शन कर चुके हैं। इसी तरह से केदानाथ धाम कपाट 6 मई को खोला गया जहां आज तक 7 लाख 36 हजार 996 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।
स्वास्थ्य व्यवस्था – 8602 लोगों की जान बचाई :
इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग द्वारा इमर्जेंसी में पहुंचे 8602 लोगों की जान बचाई जा चुकी है। जिसमें पहली बार स्वास्थ्य विभाग द्वारा यात्रियों की स्वास्थ्य के लिए 9 स्थानों पर हैल्थ स्क्रीनिंग की जा रही है। यात्रियों की जागरूकता के लिए हैल्थ एडवाइजरी तैयार की गई। पहली बार हाई एल्टीट्यूड सिकनेस का उपचार करने के लिए 30 मैडिकल अफसरों को प्रशिक्षित करवाया गया। पहली बार बद्रीनाथ, यमुनोत्री एवं केदारनाथ में कार्डियोलॉजी में प्रशिक्षित 12 डाक्टरों को तैनात किया गया। पहली बार हैली एम्बुलेंस सेवा का आरम्भ किया गया। चारधाम यात्रा मार्ग पर 2019 के 107 मेडिकल अफसर के मुकाबले 2022 में 178 मेडिकल अफसर तैनात है जो यह पूर्ववर्ती वर्ष से 66 प्रतिशत अधिक है। चार अतिरिक्त एम0बी0बी0एस0 डॉक्टरों को केदारनाथ धाम भेजा गया है। 75 नये पासआउट डॉक्टरों को 3 माह के लिए यात्रा मार्ग के जनपदों में तैनात किया गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।