शहीद जवानों के परिजनों की आर्थिक मदद करेगी उत्तराखंड पुलिस
डीबीएल संवाददाता/देहरादून। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 43 जवान शहीद होने के बाद पूरे देश में उबाल है। दुनिया भर में आतंकवादियों की इस कायरतापूर्ण कार्रवाही की निंदा की जा रही है और देश के लिए शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। शुक्रवार को उत्तराखंड राजधानी देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में पुलिस अफसरों व कर्मचारियों ने आंतकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीद परिजनों की सहायता हेतु उत्तराखण्ड पुलिस की ओर से सहायता धनराशि दिये जाने का भी निर्णय लिया गया है। सहायता धनराशि का 50 फीसदी अंशदान सीआरपीएफ मुख्यालय नई दिल्ली को और शेष 50 फीसदी उत्तराखण्ड के शहीद हुये 02 जवानों के परिजनों को दिया जाएगा।
श्रद्धांजलि देने वालों में पुलिस महानिदेशक अनिल के रतूड़ी, महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक वी विनय कुमार सहित अभिसूचना, सुरक्षा, प्रशासन पुलिस मुख्यालय के समस्त अफसर व कर्मचारी उपस्थित शामिल थे।