मनोरंजन
The song is being liked very much by the people of the state : उत्तराखंडी लोकगीत “कश्मीरी बॉर्डर” की धूम
डीबीएल संवाददाता /अल्मोड़ा।
देश की सेना के वीर सैनिकों को समर्पित उत्तराखंडी लोकगीत ‘कश्मीरी बॉर्डर’ कुमाऊंनी लोकगायक रुचि आर्य व नवीन कुमार के स्वर में यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। गीत को सूबे के लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। गीत की निर्माता रुचि आर्य हैं और लिरिक्स मनोज कुमार एवं संगीत विक्की जुयाल ने दिया है।
लोकगायिका रुचि आर्य ने बताया कि ‘कश्मीरी बॉर्डर’ लोकगीत हमारे देश की रक्षा के लिए अपने परिवार से दूर बॉर्डर पर तैनात वीर जवानों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि गीत की रिकॉर्डिंग बग्वालीपोखर में लक्ष्मण कुमार स्टूडियो में की गई है।