देहरादून। चण्डीगढ़ सेक्टर 10 में स्थित स्केटिंग रिंक में ताइक्वाण्डो एसोसिएशन आफ चण्डीगढ़ द्वारा नेशनल ताइक्वाण्डो कमेटी के तत्वावधान में आयोजित 10वीं राष्ट्रीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाडियों का दबदबा देखने को मिला।
प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने 16 स्वण 6 रजत 11 कांस्य के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाडियों को मुख्य अतिथि विजय टण्डन अध्यक्ष, बीजेपी, चण्डीगढ ने पदक पहनाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर नेशनल ताइक्वाण्डों कमेटी के महासचिव जावेद खान व चण्डीगढ बीजेपी के सचिव चन्द्रशेखर, ताइक्वाण्डो एसोसिएशन आफ चण्डीगढ के सचिव विष्णु शर्मा, नेशनल ताक्वाण्डो कमेटी के कोषाध्यक्ष हिना हबीब सह सचिव मो. उमर, रजा हुसैन सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।