पर्यटन
प्रकृति प्रेमियों के लिए 1 जून से खुलेगी फूलों की घाटी
डीबीएल संवाददाता/देहरादून
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी को 1 जून से पर्यटकों के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। सूबे के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर के अनुसार प्रकृति प्रेेेमियों और साहसिक गतिविधियों के शौकीन लोगों के लिए फूलों की घाटी एक बेहतर विकल्प है। फूलों की घाटी जून से अक्टूबर माह तक खुली रहेगी।
फूलों की घाटी को साल 2005 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल भी घोषित किया था। इस घाटी में करीब 17 किमी लंबा पैदल ट्रैक है जो 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित घांघरिया से शुरू होता है। फूलों की घाटी में प्रवेश के लिए नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान की ओर से आॅफलाइन तरीके से अनुमति प्रदान की जाती है।