कुलदीप शाह /पुरोला। पुरोला से नौगांव जा रहा लोडर वाहन (छोटा हाथी) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा इस हादसे में वाहन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शव निकालकर उनकी शिनाख्त की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात को पुरोला से नौगांव जा रहा एक लोडर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिससे वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई। सोमवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने खाई में गिरे वाहन को देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटना के शिकार हुए मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला।
पुलिस के पड़ताल के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर मृतकों की पहचान डोईवाला देहरादून के केशवपुर बस्ती निवासी सचिन पुत्र सुशील और पटेल नगर निवासी मौहम्मद आसिफ पुत्र मौहम्मद सलीम बताई गई है।