वेटेरन वर्ग हाफ मैराथन के नतीजे घोषित – दिल्ली के सुभाष सिंह दौड़े सबसे तेज
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की ओर से महिला और सड़क सुरक्षा को लेकर दिनांक 17, दिसम्बर 2017 को हाफ मैराथन का आयोजन किया गया था। मैराथन की 07 किमी पुरुष वेटेरन वर्ग में नतीजों को लेकर आपत्तियां आने के बाद रिजल्ट रोक दिए गए थे। इसमे टॉप 3 व टॉप 10 पर आरोप लगाए गए थे कि कुछ लोग 21 किमी के प्रतिभागियों के साथ ही दौड़ गए थे।
ज्यूरी द्वारा तमाम पहलुओं पर चर्चा करके लिए गये निर्णय के बाद रविवार को सात किमी पुरुष वेटेरन वर्ग हाफ मैराथन महाराणा प्रतात स्पोर्ट्स कालेज, रायपुर में गुरफूल सिंह, केजेएस कलसी, अनूप बिष्ट की देख-रेख में आयोजित की गयी, जिसमें कुल 11 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया। दिल्ली के सुभाष सिंह प्रथम, दिल्ली के ही दिनेश कुमार मीना द्वितीय तथा देहरादून के मुकेश राणा तृतीय स्थान पर रहे।
Key Words : Uttrakhand, Dehradun, Veteran Class Half Marathon, Result