खेल
विकासनगर की टीम ने जीता टी-20 का पहला पहला मुकाबला
विकासनगर। क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट में विकासनगर ने हरिद्वार को हराकर उद्घाटन मैच जीता। विकासनगर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट का उद्घाटन उद्घाटन पूर्व विधायक कुलदीप कुमार ने किया। पहला मैच हरिद्वार व विकासनगर के बीच खेला गया। विकासनगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 162 रन का स्कोर खड़ा किया। हरिद्वार के बल्लेबाज लक्ष्य हासिल करने में सफल नहीं हो सके। उनकी पूरी टीम 75 रन पर सिमट गई और यह मैच 87 रनों की जीत के साथ विकासनगर की टीम के नाम रहा। विकासनगर की तरफ से अक्षय थापली ने 39, नयन मित्तल 33, अक्षय चौहान 32 रन बनाए। हरिद्वार की ओर से हरमन दीप ने 2-2 विकेट लिए।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Vikasnagar, T-20 Cricket