उत्तराखंड
उत्तरकाशी के नौगांव में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ मतदान

डीबीएल संवाददाता ।
प्रथम चरण के मतदान हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तरकाशी ने नौगांव विकासखण्ड के बूथों पर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण कर बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने मतदान कार्मिकों को तय नियमों और चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन करने की हिदायत दी। परियोजना निदेशक एवं नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम अजय सिंह ने बताया कि दोपहर 4 बजे तक मोरी ब्लॉक में 67.55, पुरोला में 72.0 और नौगांव में 64.76 प्रतिशत मतदान सम्पन्न कराया जा चुका है।