अपना दून
कंडोली में जलभराव से भवन की दीवार व पुश्ता ढहा

देहरादून। बरसात का मौसम शुरू होने से पहले जहां नगर निगम हर बार सफाई व्यवस्था और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के दावे करता है लेकिन बारिश शुरू होते ही निगम के दावों की पोल खुल जाती है। सड़कों पर होने वाले जल भराव से लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है।
गुरूवार रात को हुई मूसलाधार बारिश से कंडोली के चंदन बिहार स्थित सुनील सुरीरा के भवन की बॉंड्रीवॉल और पुश्ता ढह गया। भवन स्वामी ने आरोप लगाया है कि सड़क पर पानी के निकासी की व्यवस्था न होने के चलते यह हादसा हुआ और उनके भवन की बुनियाद के लिए भी खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के समय कॉलोनीवासियों ने ठेकेदार से सड़क के दोनों किनारों पर नाली बनाये जाने का आग्रह किया था, लेकिन बजट और केवल सड़क बनाने का हवाला देकर ठेकेदार ने हाथ झाड़ लिये थे। उन्होंने निगम से नुकसान की भरपाई और जलभराव की समस्या दूर करने की गुहार लगाई है।
KeY words : uttarakhand, Dehradun, Water logging, Nagar Nigam, Problem