कचरा प्रबंधन : आदर्श कार्य करने वाली ग्राम पंचायतें होंगी पुरस्कृत – सीडीओ

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून की मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने कचरा प्रबन्धन के लिए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की बैठक लेते हुए अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण हेतु सुझाव भी मांगे। सीडीओ ने ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण के लिए प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने तथा लोगों को घर पर ही गीला एवं सूखा कूड़ा अलग कर सेग्रिगेशन करने के लिए जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में अच्छा कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करने की बात भी कही।
सीडीओ ने बैठक में जनप्रतिनिधियों से कहा कि कूड़ा निस्तारण के लिए भूमि चिन्हित करने के लिए जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में अच्छा कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा और इस कार्य में स्वयं सहायता समूहों को भी जोड़ा जाए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियांें को खुले स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, अपर मुख्य आयुक्त नगर निगम जगदीश लाल, ब्लाॅक प्रमुख कालसी मठौर सिंह, चकराता निधि राणा, रायपुर ममता देवी, सहसपुर सीमा नेगी सहित सम्बन्धित विभागों के अफसर मौजूद रहे।
सौड़ा सरोली में बनेगा सेग्रिगेशन सेन्टर :
जिला पंचायतीराज अधिकारी एमएम खान ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली और प्राविधानों के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि सौड़ा सरोली में सेग्रिगेशन सेन्टर बनना है, जिसके लिए वन विभाग से भूमि हेतु क्लीरियेंश आना है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने भूमि आंवटन एंव क्लीरियेंश कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।