सेलाकुई इंडस्टियल एरिया में केमिकल कचरे से हो रहा जल प्रदूषित
डीबीएल संवाददाता / विकासनगर
देहरादून सेलाकुई में इंडस्टियल एरिया में केमिकल कचरे से हो रहा जल प्रदूषण लोगों के लिए जानलेवा बनता जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मामले में कई बार शिकायत करने के बाद भी किसी तरह की कार्यवाही नहीं हो रही है जिससे क्षेत्रवासियों में नाराजगी है।
बुधवार काउत्तराखंड निर्मल समाज विकास मंच सेलाकुई के बैनर तले एसडीएम विकासनगर को सौंपे गये मांग पत्र में स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इंडस्टियल एरिया क्षेत्र में केमिकल कचरे से पेयजल प्रदूषित हो रहा है। दर्जनों लोग इस दूषित जल से बीमार हो रहे हैं तथा कई लोगों की मौत तक हो चुकी है। मांग पत्र में कहा गया कि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को इस समस्या से अवगत कर दिया गया है लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिससे लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है।
ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष निर्मल समाज विकास मंच शाहिद सिद्धीकी, आप नेता अमित अग्रवाल, भरत सिंह, वीरेंद्र सिंह, नसीमा, शाहजहां, सागर कुमार, इकबाल अहमद, शाहरुख खान, नवाज आदि शामिल रहे।