उत्तराखंड
5 फरवरी से फिर बदल सकता है मौसम का मिजाज

डीबीएल संवाददाता/देहरादून। उत्तराखंड में लगातार ठंड की मार झेल रहे प्रदेशवासियों के लिए शनिवार को राहत भरा दिन रहा। राजधानी समेत कई मैदानी इलाकों में धूप खिली रही। जिससे मौसम सामान्य हो गया है। वहीं, मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के अनुसार 5 और 8 फरवरी को एक बार फिर मौसम अपना मिजाज बदल सकता है।
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी और बारिश होने की आशंका जताई है। जबकि मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
फरवरी का महीना शुरू हो गया है लेकिन प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। बारिश और बर्फबारी से प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। वहीं, नैनीताल, मसूरी और उंचाई वाले स्थानों पर लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिली है।