छात्रों को तंबाकू सेवन के खतरे बताये

डीबीएल संवाददाता / देहरादून
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) की मुहिम को उत्तराखंड में क्रियान्वित करने में जुटे देहरादून के बालाजी सेवा संस्थान के प्रशिक्षकों ने छात्रों को तंबाकू सेवन से बचाव और खतरों के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर उत्तराखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी की ओर से एड्स बीमारी से सुरक्षा को लेकर भी छात्रों को जानकारी दी गई।
सेलाकुई के राजकीय इंटर काॅलेज में सलाम मुंबई फाउंडेशन, नरोतम सैख शरिया फाउंडेशन एवम उत्तराखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के सहयोग से तंबाकू और एचआईवी की बीमारी से बचाव के बारे में जागरूक शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान प्रशिक्षकों ने छात्रों के साथ सवाल-जवाब साझा किये। बालाजी सेवा संस्थान की ओर से छात्र-छात्राओं को सैनिटरी पैड, मास्क एवम साबुन बांटकर व्यक्तिगत साफसफाई के लिए भी प्रेरित किया गया।
इस मौके पर स्कूल शिक्षकों, स्टाॅफ सदस्यों एवं छात्रों के परिजनों ने जागरूकता विषयों को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किये जाने का आग्रह किया।