निजी विवि की मनमानी रोकने के लिए बनेगा अमरेला एक्ट : डाॅ. धन सिंह
देहरादून। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने विधान सभा सभा कक्ष में छात्रसंघ पदााधिकारियों के साथ उच्च शिक्षा में सुधार के उद्देश्य से बैठक की। बैठक में उच्च शिक्षा क्षेत्र में प्रवेश, परीक्षा, छात्रसंघ चुनाव जैसे समसमायिक विषय पर सलाह दी गई। पदाधिकारियों ने कहा रचनात्मक कार्यों के लिए हर प्रकार का सहयोग किया जायेगा। बैठक में कहा गया निजी विश्वविद्यालयों की मनमानी रोकने के लिए अमरेला एक्ट लाया जायेगा। आगामी दिनों में एक छात्रसंघ सम्मेलन बुलाया जायेगा।
उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. रावत ने कहा कि अमरेला एक्ट के तहत लागू कर निजी विश्वविद्यालयों की मनमानी पर रोक लगाने के साथ लिंगदोह सिफारिश संशोधन को अंतिम रूप दिया जायेगा। बैठक में आगामी चुनाव अलग-अलग तीन तिथियों में कराये जाने पर चर्चा की गई।
बैठक में पुस्तक दान अभियान, फीस वृद्धि विषय पर चर्चा के साथ फीस वृद्धि का अधिकार प्राचार्य को देने सम्बन्धित सुझाव दिया गया। कहा गया की समय-समय पर छात्रसंघ गठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उच्च शिक्षा सुधार की चर्चा की जायेगी।