मारोको में गूंजेगा अग्नि वर्मा का सितार वादन
मसूरी। सुविख्यात सितार वादक अग्नि वर्मा आगामी 14 व 15 अगस्त 2017 को भारतीय संस्कृति सम्बंद्ध परिषद की ओर से देश के 71वें स्वतंत्रता दिवस पर उत्तरी अफ्रीका के मोरोको शहर में सितार वादन और भारत के शास्त्रीय संगीत की खुशबू से वहां रहने वाले भारतीयों और विदेशियों को रूबरू करायेंगे।
सितार वादक अग्नि वर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें उत्तरी अफ्रीका के मोरोको शहर में सितार वादन की प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके साथ तबले पर महाराष्ट्र के शिवाजी त्रियंबक गायकवाड़ और वेस्टन गिटार पर देहरादून के आशीष शर्मा अपना हुनर दिखायेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि मोरोको के बाद उनकी अगली प्रस्तुति 17 व 18 अगस्त को इजिप्ट मिश्र के कयारो और कासाब्लांसा में होना प्रस्तावित है। बताते चलें कि अग्नि वर्मा बीते 12 वर्षों से मसूरी इंटरनेशनल स्कूल में संगीत के शिक्षक हैं। उन्होंने 60 घंटे लगातार सितार वादन कर विश्व रिकार्ड बनाया है। मुबंई में उन्हें सुरमणि एवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है और वह संगी चिकित्सा का सफल प्रयोग कर रोगियों का उपचार भी कर रहे हैं।
Key Words : Uttarakhand, Mussoorie, Maroko, Sitar, Agni Verma