अपना दून

सर्दी का प्रकोप – दून के सभी स्कूलों में बुधवार को रहेगी छुट्टी

देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा प्रदेशभर में अगले 24 घण्टों तक भारी बारिश और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फवारी और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। जिलाधिकारी देहरादून के सर्दी के प्रकोप के मद्देनजर जिले के सभी शासकीय और गैरसरकारी स्कूलों में बुधवार को छुट्टी रखने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप चरम पर है। वहीं बारिश और बर्फवारी होने से सर्दी का प्रकोप और अधिक बढ़ने की संभावना है। इस बात को ध्यान में रखते हुए जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं की कक्षा 1-12 और आंगनवाड़ी केंद्रों में बुधवार 24 जनवरी को अवकाश घोषित किया जाता है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून और जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया गया है कि शिक्षा केंद्रों पर सभी शिक्षक और स्टॉफ आवश्यक रूप से मौजूद रहेंगे और प्रशासन के निर्देश का पालन सुनिश्चित करायेंगे।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, DM, Order, School, Close

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button