विंटरलाइन कार्निवाल: आईटीबीपी जवानों के प्रदर्शन को देख दर्शक हुए रोमांचित
डीबीएल संवाददाता
मसूरी में आयोजित विंटरलाइन कार्निवाल में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी की ओर से रॉक क्लाइंबिंग का विंटरलाइन कार्निवाल प्रदर्शन किया जा रहा है जिसे देखकर दर्शक मालरोड पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी के जवानों ने रॉक क्लाइंबिंग का प्रदर्शन किया। इस दौरान बल के जवानों ने पहाड़ से उतरने व चढ़ने और दुर्घटना के समय से घायलों को बचाये जाने का प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी सोनिका ने मसूरी विन्टरलाइन कार्निवालि समिति को मसूरी में व्यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
आईटीबीपी अकादमी के पीआरओ धर्मेंद्र भंडारी ने बताया कि आईटीबीपी पहाड़ों पर दुर्गम क्षेत्र में तैनात रहती है जिस कारण बल के जवानों को पहाडों व दुर्गम स्थानों पर जाने का प्रशिक्षण दिया जाता है वहीं पहाड़ों पर होने वाली दुर्घटनाओं में जानमाल को बचाने का कार्य बल करता आ रहा है। इसमें बल को महारथ हासिल है।
गांधी चौक पर लोक कला मंच मुडानी टिहरी के कलाकारों और विजय लक्ष्मी काला गु्रप के गढवाली लोक कलाकारों एवं जौनसारी लोक कलाकार रेशमा शाह द्वारा कार्यक्रम प्रदर्शित करते हुए पर्यटकों एवं स्थानीय लोंगों का मनोरंजन किया। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम स्थल टाउनहाॅल में लेजर शो के माध्यम से मसूरी की 200 वर्ष की यात्रा तथा यूफोरिया बैंड द्वारा ग्रैंड प्रदर्शन प्रदर्शित किया जा रहा है।