नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून नगर निगम क्षेत्र को धूम्रपान मुक्त एवं स्वच्छ शहर बनाने के लिए आयोजित कार्यशाला में सूबे के वित्त एवं शहरी विकास मंत्री डाॅ प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा तम्बाकू एवं अन्य नशीले पदार्थों के सेवन करने के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी निभाए जाने पर जोर दिया।
मंगलवार को दून के एक होटल में जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ एवं बालाजी सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में देहरादून नगर निगम क्षेत्र को धूम्रपान मुक्त एवं स्वच्छ शहर बनाने को लेकर मंथन किया गया। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित वित्त एवं शहरी विकास मंत्री डाॅ प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने कोटपा नीति के तहत स्कूल कालेजों के सौ मीटर की परिधि में तम्बाकू उत्पाद विक्रय प्रतिबंधित किया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान का उपयोग निषेध किया गया है।
विधायक राजपुर खजानदास ने कहा कि जागरूकता बढ़ने से तम्बाकू के सेवन पर कुछ हद तक अंकुश लगा है मगर नशीले पदार्थों के प्रभावी रोकथाम एवं युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए और ज्यादा प्रयासों की जरूरत है।
कार्यशाला में अपर निदेशक शहरी विकास अशोक कुमार पांडेय, सीएमओ डॉ. संजय जैन, एसीएमओ डॉ. निधि, अध्यक्ष बालाजी सेवा संस्थान अवधेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।