स्वास्थ्य
हेपेटाइटिस के लक्षणों को ज्यादातर मरीज कर देते हैं नजरअंदाज : डॉ. मयंक गुप्ता

डीबीएल संवाददाता ।
लीवर से जुड़ी गंभीर बीमारी हेपेटाइटिस के शुरूआती लक्षण ज्यादातर मरीज नजरअंदाज कर देते हैं जो जानलेवा हो सकता है। यह बात विश्व हेपेटाइटिस दिवस के मौके पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल देहरादून के विशेषज्ञ डॉ. मयंक गुप्ता ने कही।
सोमवार को विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल देहरादून की ओर से जनमानस को जागरूक किए जाने को लेकर हेपेटाइटिस बीमारी के कारण, लक्षण, और बचाव के बारे में जानकारी दी गई। डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि यदि हेपेटाइटिस बीमारी का समय पर जांच और उपचार न किया जाए तो क्रॉनिक हेपेटाइटिस बी और सी विशेष रूप से सिरोसिस और लिवर कैंसर का सबसे अधिक खतरा पैदा करते हैं।