भारत समेत दुनियाभर में व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर डाउन, यूजर्स को हो रही परेशानी
फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम एक बार फिर से भारत समेत पूरी दुनिया में सर्वर डाउन हो गया है। फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के सर्वर डाउन होने से बुधवार शाम को वैश्विक स्तर पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। डाउन होने की वजह से यूजर्स लगातार शिकायत कर रहे हैं कि न तो फोटो डाउनलोड हो रहा है और न ही वीडियो डाउनलोड हो रहा। रिपोर्ट की मानें तो बुधवार की शाम में भारत समेत दुनिया के कई देशों में फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टग्राम डाउन हो गया। यूरोप, अमेरिका और जापान के यूजर्स ने भी ट्विटर पर अपनी समस्या की जानकारी दी। यूजर्स को बुधवार की शाम से ही व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम चलाने में दिक्कत आ रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को न सिर्फ स्पेसिफिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि पूरा एप्प भी लोड नहीं ले पा रहा था। लाखों यूजर्स को व्हाट्सएप पर फोटो, वीडियो और आवाज संदेश भेजने में समस्या आ रही है।
डाउन होने की वजह से दुनिया के विभिन्न हिस्सों में इंस्टाग्राम पर यूजर्स फोटो अपलोड कर पाने में विफल रहे। ऑनलाइन आउटेज ट्रैकर डाउन डिटेक्टर ने कई शिकायतें दर्ज कीं, जो यूरोप और अमेरिका से आ रही हैं।
फेसबुक ने द सन को पुष्टि की कि उसके ऐप्स में कुछ समस्या है और इसे ठीक करने के लिए “जितनी जल्दी हो सके” काम किया जा रहा है।