राजनीतिक
योगी आदित्यनाथ बने यूपी के नए मुख्यमंत्री
लखनऊ। लंबे इंतजार के बाद भाजपा हाईकमान ने सूबे की कमान योगी आदित्य नाथ को सौंप दी है। शनिवार को भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले यूपी के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सुबह से ही चर्चाओं का दौर जारी रहा। शाम करीब 6.00 बजे भाजपा हाईकमान ने योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लगा दी। मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के बाद योगी आदित्यनाथ के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया।
योगी आदित्यनाथ 2014 लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर गोरखपुर से लोक सभा सांसद चुने गए। वे 1998 से लगातार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आदित्यनाथ की पहचान फायरब्रांड नेता के रूप में रही है। विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा रैलियां करने वाले आदित्यनाथ पूर्वांचल के सबसे बड़े नेता माने जाते हैं।
Key Words : India, UP, CM, Yogi Aditya Nath