उत्तराखंड

मसूरी में पुश्ता ढहने से मलबे में दबी कार

मसूरी। दिल्ली के पर्यटकों की कार पहाड़ी से आये मलबे में दब गई, घटना के कुछ समय पहले ही पर्यटक कार से उतर गए थे, जिससे एक बडा हादसा टल गया। अचानक हुए हादसे से मौके पर अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि संभावित हादसे को भांपते हुए पुलिस ने पर्यटकों को उस स्थान पर कार पार्क के लिए मना किया था।

मसूरी में पर्यटन सीजन पूरे चरम पर है। पर्यटकों के वाहनों की कतारें भी यहां देखने को मिल रही हैं। हालात ये हैं कि जिसे जहां जगह मिल रही है अपना वाहन पार्क कर रहे हैं। दिल्ली के कुछ पर्यटकों ने वहां तैनात पुलिस के जवान से लड़ झगड़ कर अपनी कार अपर माल रोड क्षेत्र में डीआरडीओ गेस्ट हाउस के नीचे खड़ी कर दी। पर्यटक कार पार्क करने के बाद उतरकर कुछ ही दूर गए थे कि इतने में ही हाउस परिसर का पुश्ता दरकने लगा, फिर अचानक पूरा पुश्ता नीचे खड़ी कार के ऊपर गिर गया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।

गनीमत रही कि पर्यटक घटना से ठीक पहले ही कार से उतरकर आगे बढ़ गए थे। साथ ही इस दौरान कोई शख्स सड़क किनारे भी नहीं खड़ा था। वहीं, कुछ ही दूर पर खड़े होकर देख रहे पर्यटकों की सांसे भी थम गई। गनीमत रही कि वह हादसे से पहले ही कार से उतर गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button