अर्थ एवं संख्या निदेशालय उत्तराखण्ड का पूर्वानुमान – राज्य में पिछले साल से ज्यादा हो गई प्रति व्यक्ति आय !

देहरादून। निदेशक अर्थ एवं संख्या उत्तराखण्ड द्वारा आय अनुमान नवीन आधार वर्ष 2017-18 के प्रथम अग्रिम अनुमान के आंकड़े तैयार कर जारी किये गये है, जिसे अनुसार प्रचलित भाव के आधार पर राज्य निवल घरेलू उत्पाद के आधार पर वर्ष 2017-18 में राज्य की प्रतिवर्ष प्रति व्यक्ति आय रुपये 1,77,356 (अग्रिम अनुमान) जबकि वर्ष 2016-17 में सह आंकड़ा रुपये 1,61,102 था।
इस सम्बंध में निदेशक अर्थ एवं संख्या सुशील कुमार का कहना है कि राज्य में उक्त अनुमानों को तैयार करने का दायित्व अर्थ एवं संख्या निदेशालय, नियोजन विभाग द्वारा किया जाता है। निदेशालय द्वारा 29, जुलाई 2017 को नवीन आधार वर्ष 2011-12 के आधार पर अनुमान जारी किये गये थे, जिसमें वर्ष 2011-12 से 2014-15 तक के अन्तिम आँकड़ें, वर्ष 2015-16 के त्वरित आँकड़े तथा वर्ष 2016-17 के अनन्तिम आँकड़े अनुमानित थे। अर्थ एवं संख्या निदेशालय द्वारा विभिन्न आर्थिक गतिविधियों में उपलब्ध नवीन आंकड़ों, राज्य सरकार के कृषि निदेशालय द्वारा उपलब्ध कराये गये कृषि आंकड़ें, राज्य के बजट विश्लेषण, निगमित व अनिगमित क्षेत्रों व निजी क्षेत्रों से उपलब्ध नवीन आंकड़ों के आधार पर तैयार किये जाते हैं। वर्ष 2015-16 व 2016-17 के अनुमानों को संशोधित किया गया है।
उनका यह कहना है कि वर्ष 2015-16 के तृतीय पुनरीक्षित आंकड़ें, वर्ष 2016-17 के द्वितीय पुनरीक्षित आंकड़ें तथा वर्ष 2017-18 के प्रथम अग्रिम आंकड़े जारी किये गये है। प्रचलित भाव के आधार पर राज्य निवल घरेलू उत्पाद के आधार पर वर्ष 2017-18 में राज्य की प्रतिवर्ष प्रति व्यक्ति आय रूपये 1,77,356 (अग्रिम अनुमान) व वर्ष 2016-17 में रूपये 1,61,102 (त्वरित अनुमान) रूपये अनुमानित की गयी है।
Key Words : Uttrakhand, Dehradun, Per capita income, last year, Present Year