शिक्षा और रोजगार

एनआईडी व एनआईएफटी प्रवेश परीक्षा में दून के छात्र छाये

देहरादून। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी) एवं नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) 2017 की प्रवेश परीक्षा में इस बार देहरादून के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इन प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट्स में दाखिले के लिए देशभर में यह परीक्षा 8 जनवरी व 12 फरवरी, 2017 को आयोजित की गई थी।

दून स्थित इंस्टीट्यूट पहल डिजाइन सेंटर के हैड विजय ठाकुर ने बताया कि एनआईडी व एनआईएफटी प्रवेश परीक्षा 2017 में इस बार दून के तीन छात्रों ने उत्तराखंड और अपने परिजनों का नाम रोशन किया है। इन छात्रों में देवांशु चौहान ने एनआईडी बीडीएस में ऑल इंडिया एनआईएफटी रैंक एआईआर-1 हासिल की है। ऐरन चेन लेप्चा ने एनआईडी बीडीएस एआईआर-3, ऋषभ कुमार एआईआर-3 और परिधि गोयल ने एनआईएफटी एमडीएस में एआईआर-46 पोजीशन हासिल की है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है एक ही शहर के छात्र शीर्ष पर रहे हैं। इसके अलावा निफ्ट बीडीएसएस में एआईआर-4, एआईआर-7, एआईआर-21, एआईआर-75, एआईआर-166 श्रेणियों में संस्थान के छात्रों ने सफलता हासिल की है। विजय ठाकुर ने सफल हुए छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्यि की कामना की है।

Key words : Uttarakhand, Dehradun, NIT, NIFT, Doon Students

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button