राष्ट्रीय
छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के 11 जवान शहीद
छत्तीसगढ़। प्रदेश के माओवाद प्रभावित सुकमा जिले में शनिवार सुबह माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 11 जवान शहीद हो गए और जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार पहले से घात लगाए माओवादियों ने सीआरपीएफ 219वीं बटालियन के जवानों को अपना निशाना बनाया। पुलिस का कहना है कि माओवादी उस इलाके में पहले से घात लगाकर बैठे हुए थे और उन्होंने पहले सड़क पर विस्फोट करने के बाद चौतरफा हमला किया जिससे जवानों को संभलने का मौका नहीं मिला।
माओवादी मृतक जवानों के हथियार भी अपने साथ ले गए। राज्य के गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि माओवादियों की तलाश की जा रही है।
Key Words : India, Chhattisgarh, CRPF martyrs, Maoism, State Home Minister