एग्जिट पोल पर लगे प्रतिबंध : उपाध्याय
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर जो एग्जिट पोल आये हैं वह पूरी तरह से गलत हैं। उन्होंने इन एग्जिट पोलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इस प्रकार के एग्जिट पोलों पर चुनाव आयोग को पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना चाहिए।
शुक्रवार को कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल पर रोक लगाये जाने के लिए पार्टी चुनाव आयोग के पास जायेगी और इस प्रकार के मामलों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के समक्ष भी उठाया जायेगा।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस 46 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत से प्रदेश में सरकार बनायेगी। उपाध्याय ने कहा कि जिस प्रकार से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दवाब में सीबीआई सहित अन्य एजेंसियां काम कर रही हैं और जो एग्जिट पोल आये हैं वह पूरी तरह से गलत हैं। इस बार के परिणाम अप्रत्याशित होंगे। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल से मतदाता के अधिकार व उम्मीदवारों पर चोट पहुंचती है और इस प्रकार की परम्परा को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Vidhan Sabha Election, Congress PC, exit polls, restrictions