क्राइम
त्यूनी में पुलिस ने विस्फोटक पदार्थों को साथ 03 अभियुक्तों को धरा

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
पंचायत चुनाव को शांति और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर देहरादून पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बीते बुधवार को त्यूणी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन से 05 पेटी डायनामाइट जिसका वजन 125 किग्रा बरामद किया। विस्फोटक ले जा रहे 03 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार कर थाना त्यूनी में अवैध विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत अभियुक्तों के खिलाफ केस पंजीकृत किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त रिंकू पुत्र पानू राम ग्राम बलंग थाना ठियोग शिमला हिमाचल प्रदेश 37 वर्ष, रोहित पुत्र बिशन सिंह ग्राम रोणाहाट थाना सिलाई सिरमौर हिमाचल प्रदेश 19 वर्ष, सुनील पुत्र केवल राम ग्राम सैडोली थाना कोटखाई शिमला हिमाचल प्रदेश 38 वर्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।