36 घंटे भारी बारिश का अलर्ट : दून में (कल ) शनिवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित
देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा प्रदेश भर में शनिवार से अगले 36 घंटों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों में शनिवार को अवकाश रखने के निर्देश जारी किए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के आधार पर देहरादून जिले के सभी शासकीय/गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों में अवकाश रखे जाने के निर्देश जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए हैं। यह निर्देश कक्षा 1 से 12वीं तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थाओं के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा, लेकिन शिक्षक एवं स्कूल कर्मचारी निर्धारित समयानुसार संस्थानों में उपस्थित रहेंगे।
जिलाधिकारी देहरादून ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को यह भी निर्देशित किया है कि वे जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करायें।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Heavy Rain, Alert, DM, School, Declared Holiday