सहिया बाजार के होटल-ढाबों में आबकारी विभाग की टीम ने की छापेमारी
साहिया। अवैध शराब की खुलेआम बिक्री और बेखौफ शराब पीने व पिलाने की शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने साहिया बाजार के होटलों और ढाबों मे छापेमारी की।
शुक्रवार को छापेमारी करने पहुंची आबकारी विभाग की टीम के पंहुचते ही साहिया बाजार के होटल और ढाबा संचालको में हड़कंप मच गया, लेकिन जांच के दौरान टीम को कहीं भी सफलता हासिल नहीं हो सकी। आबकारी निरीक्षक ने सभी ढाबा संचालको को चेतावनी दी है कि छापेमारी जारी रहेगी और अगर ढाबो में शराब पीने पिलाने की शिकायत सही पाई गई तो सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर छापेमारी करनी पहुंची आबकारी की टीम ने साहिया स्थित शराब के ठेके में प्रिंट रेट से अधिक रेट पर शराब बेचते पाये जाने पर अनुज्ञापी के खिलाफ पांच हजार का चालान काटने की कार्रवाही की गई।
छापेमारी करने पहुंची आबकारी टीम में निरीक्षक रमेश चन्द बंगवाल, उप आबकारी निरीक्षक सोबन सिंह, प्रताप सिंह, हिमाशू, भावना आदि शामिल थे।
Key Words : Uttarakhand, Sahiya, Excise Team, Raids, Hotel Dhabas, Bazar