उत्तराखंड में पर्यटन के बढ़ावे को विंटर टूरिज्म पर फोकस: सतपाल महाराज
डीबीएल संवाद सूत्र – देहरादून/नई दिल्ली
अंर्तराष्ट्रीय व्यापार मेले में शुक्रवार को ‘उत्तराखंड डे’ का किया उद्घाटन
दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे अंर्तराष्ट्रीय व्यापार मेले में शुक्रवार को ‘उत्तराखंड डे’ के उद्घाटन अवसर पर सूबे के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि चार धाम की यात्रा के बाद अब हमारा ध्यान प्रदेश में विटंर टूरिजम को प्रमोट करने पर है। उन्होंने कहा कि देश दुनिया से बड़ी संख्या में लोग उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को देखने आते हैं इसलिए हम ऐसे डेस्टिनेशन को प्रचारित कर रहे हैं जो लोगों की आस्था से भी जुड़े हों। इसके साथ ही पर्यटक सर्दियों में उत्तराखंड की वादियों का लुत्फ भी उठा सकेंगे।
महाराज ने कहा कि व्यापार मेले में उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत की छटा देखने को मिल रही है। लोगों का उत्साह देखकर लग रहा है कि उत्तराखंड के उत्पाद लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हथकरघा तथा हस्तशिल्प उत्पाद, बाल मिठाई, पहाड़ी दालें, मसाले तथा जड़ी-बूटियां, शहद और भीमल से बने उत्पाद भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
इस मौके पर एसएस संधू, मुख्य सचिव, उत्तराखंड शासन, रोहित मीणा महानिदेशक एवं आयुक्त, उद्योग निदेशक उद्योग सुधीर चंद्र नौटियाल आदि मौजूद रहे।