विदाउट मास्क – दून में 90 लोगों के कटे चालान
डीबीएल संवाददाता / देहरादून
राजधानी देहरादून में कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाही करते हुए विदाउट माॅस्क घूमने वाले 90 लोगों के चालान काटकर जुर्माना वसूला।
गुरूवार को दून के जिलाधिकारी डा. आर राजेश ने जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए बाजारों में अनिवार्यतः मास्क का उपयोग करवाने निर्देशों के अनुसार पुलिस ने मास्क न पहनने पर 90 लोगों के चालान किए। देहरादून में 50, मसूरी में 30, कालसी में 10 व्यक्तियों के चालान किए गए।
दून प्रशासन ने जनमानस से अनुरोध किया कि बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक आने से बचे यदि आवश्यक होने पर मास्क जरूर लगाएं और कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करें। बुर्जुगों एवं बच्चों, कोमोर्बिडिटी अवस्था वाले व्यक्तियों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों में आने से बचने के अनुरोध को दोहराया गया है।