तहसील दिवस के मौके पर ऋषिकेश में सुनीं गईं 111 शिकायतें
डीबीएल संवाददाता /देहरादून
जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में आज तहसील ऋषिकेश में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 111 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें सबसे अधिक 95 शिकायतें समाज कल्याण विभाग के पेंशन से संबंधित प्राप्त हुए, जिनका मौके पर ही निस्तारण करते हुए भौतिक सत्यापन हेतु संबंधित लेखपाल को प्रेषित की गई हैं। इसके अतिरिक्त विद्युत, राजस्व, वन विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, परिवहन विभाग, जल संस्थान, लोनिवि एवं सिंचाई विभाग से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई जिनका निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित की गई।
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अफसरों और कार्मिकों को निर्देश दिए कि तहसील दिवस में प्राप्त हुई शिकायतों को समयावधि अन्तर्गत निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं कार्मिक अपने पटल के कार्य को बोझ न समझें बल्कि सेवाभाव से कार्य करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। साथ ही कहा कि कार्यों की भौतिक प्रगति आंकड़ों तक ही सीमित न रहे बल्कि धरातल पर कार्य दिखें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेन्द्र सिंह नेगी, तहसीलदार अमृता शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी डी.सी ढौडिंयाल, संभागीय परिवहन अधिकारी अरविन्द पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी, राष्ट्रीय राजमार्ग, लोनिवि, जल संस्थान, विद्युत विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग आदि विभागों के अफसर उपस्थित रहे।