Plastic free campaign : प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए करना होगा सभी को सहयोग – सीएस
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
मुख्य सचिव उत्तराखंड डॉ. एस.एस. संधु ने इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के प्रतिनिधिमंडल एवं विभागीय अफसरों के साथ बैठक में कहा कि प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त किए जाने के लिए प्रदेश सरकार, इंडस्ट्रीज एवं आमजन को मिलकर कार्य करना होगा।
सीएस डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित बैठक में इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के प्रतिनिधियों ने मुख्य सचिव को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मुख्य सचिव ने अफसरों को निर्देश दिये कि प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए प्राथमिकता से कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में प्लास्टिक कचरा निस्तारण के लिए क्यूआर कोड सहित उद्योग संघ द्वारा सुझाये उपायों एवं अन्य उपायों पर भी कार्य किया जाए।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, सचिव मीनाक्षी सुंदरम, विनय शंकर पाण्डेय, सदस्य सचिव उत्तराखण्ड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सुशांत पटनायक, अपर सचिव रोहित मीणा, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष पंकज गुप्ता सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद रहे।